अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, फायरिंग में कांस्टेबल की मौत

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्कगाजियाबाद के नाहल गांव में वांछित अपराधी कादिर को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पथराव के दौरान एक सिपाही घायल हो गया। जिसे आनन फानन में यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने नोएडा पुलिस के सिपाही सौरभ देशवाल को मृत घोषित कर दिया। सिपाही को गोली लगी थी। सौरभ देशवाल चोरी के एक मामले में दबिश देने गाजियाबाद गए थे। शामली के बदेउ गांव के रहने वाले सौरभ 2016 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए। पहली पोस्टिंग उनकी नोएडा ही रही। पहले एसएसपी की टीम में थे। कमिश्नरेट बनने के बाद उन्हें एसओजी टीम में शामिल किया गया। 2019 में  सौरभ की शादी हुई थी। सेक्टर-122 में वह पत्नी के साथ रह रहे थे।

सौरभ की मौत से पुलिस विभाग सन्न और गमजदा है। सौरभ की गिनती तेजतर्रार पुलिसकर्मियों में होती थी। अपने कार्य के लिए वह कई बार सम्मानित भी हो चुके हैं। जाने से पहले उन्होंने पत्नी को कहा था कि वह रात तीन बजे तक वापस आएंगे। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मसूरी सहित आरोपी वांछित अपराधी कादिर के खिलाफ 20 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें मुजफ्फरनगर में सात, मसूरी में चार, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ और मेरठ में भी मुकदमे दर्ज हैं। डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि वांछित अभियुक्त कादिर नाहल का रहने वाला है, उसकी गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस रविवार रात 12 बजे मसूरी पुलिस टीम के साथ नाहल गांव में आई थी, उसी दौरान ये घटना हुई है। वहीं, भाग रहे कादिर को पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया है।

मामले में थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर के उपनिरीक्षक सचिन ने एक तहरीर दी है। थाना मसूरी में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने सिपाही की मौत की पुष्टि की है। बता दें कि रविवार की देर शाम नोएडा की क्राइम ब्रांच और फेस तृतीय थाना पुलिस मसूरी के नहाल गांव में बदमाश कादिर उर्फ मंटर को पकड़ने के लिए दबिश दी थी। टीम ने कादिर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था। इसी बीच कादिर के साथियों और परिजनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग और पथराव कर दिया। फायरिंग में सिपाही सौरभ देशवाल सिर में गोली लग गई। घायल को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *