अहमदाबाद से लंदन जा रहा भारतीय विमान क्रैश, 242 यात्रियों थे सवार

Fourth Pillar Live

नेशनल डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया का एक यात्री विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और इसमें 242 यात्री सवार थे. हादसा मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में हुआ. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर धुएं का घना गुबार देखा गया. फायर ब्रिगेड की पांच से सात गाड़ियां तुरंत एयरपोर्ट पर भेजी गईं. बीएसएफ, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बड़े पैमाने पर बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान अहमदाबाद के मेघानी नगर में क्रैश कर गया है. सूचना के अनुसार ये विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश कर गया. क्रैश के बाद विमान में आग लग गई है. अमहदाबाद से आई तस्वीरों में विमान से घना काला धुआं निकलता दिख रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक विमान में कुल 242 लोग मौजूद थे. अहमदाबाद से एअर इंडिया की ये विमान बोइंग की 787-8 ड्रीमलाइनर विमान थी. ये विमान 11 साल पुरानी थी. जब विमान ने अपना सिग्नल खोया तो उस वक्त ये प्लेन समुद्र तल से 625 फीट ऊपर था. इस प्लेन को कैप्टन सुमित सभरवाल चला रहे थे. उनके साथ थे फर्स्ट ऑफिसर कुंदन.

इस विमान में क्रू समेत 242 लोग सवार थे. विमान में 2 पायलट और क्रू मेंबर के 10 लोग सवार थे. जानकारी के अनुसार रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF की टीम को मौके पर भेज दिया गया है. BSF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है. ये विमान दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचा था और यहां से लंदन के लिए रवाना होने वाला था. इस दुखद दुर्घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बात की है. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि विमान हादसा मेघानीनगर में हुआ है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *