Fourth Pillar Live
एनसीआर डेस्क: दनकौर क्षेत्र के मकनपुर खादर गांव में 2 मई को आंधी में गिरे ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग ने नहीं बदला है। 43 दिन से बिजली न आने से लोग परेशान हैं। गर्मी से लोग बेचैन हो रहे हैं। यूपीपीसीएल के अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई उनकी नहीं सुन रहा। अधिकारी सिर्फ टालमटोल कर रहे हैं। गर्मी में लोगों को पंखा भी नहीं मिल रहा है। हालात ऐसे हैं कि लोगों की दिन-रात की नींद उड़ गई है।
मकनपुर खादर गांव के प्रधान संजय कुमार ने बताया कि सांसद डॉ. महेश शर्मा को जब समस्या से अवगत कराया गया तो उन्होंने तुरंत अधिकारी को फटकार लगाई। अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा। लेकिन सुविधा शुल्क के कारण ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है। गांव का एक और ट्रांसफार्मर आंधी में फुंक गया था। करीब 22 लोगों से 200 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से 4400 रुपये वसूलने के बाद ट्रांसफार्मर बदला गया था। इस ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जा रहा है।
गुरुवार को मुख्यालय में बिजली आपूर्ति की समीक्षा करते हुए पावर कारपोरेशन चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भीषण गर्मी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होने पर मौके पर जाएं। इसके अलावा ट्रांसफार्मर खराब होने, तार टूटने और ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। इसके बावजूद गौतमबुद्ध नगर में अधिकारी कारपोरेशन चेयरमैन के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। प्रधान संजय कुमार ने बताया कि 43 दिन से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। इसे बदलने के लिए कोई भी अधिकारी मौके पर देखने नहीं आया है। नोएडा स्थित स्टोर में अभी स्टॉक में ट्रांसफार्मर नहीं है। मकनपुर खादर गांव में ट्रांसफार्मर बदलने में करीब तीन दिन और लग सकते हैं।