60 हजार कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी रहेंगे मौजूद

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्कयूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल हुए 60244 अभ्यर्थियों को 15 जून को नियुक्ति पत्र मिलने जा रहा है। डीजीपी मुख्यालय की तरफ से बताया गया है कि 15 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में नवनियुक्त कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। ये कार्यक्रम लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में होगा। जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस में 60244 कांस्टेबल पद पर सीधी भर्ती हुई थी। इसमें 12048 महिलाएं कांस्टेबल पद चयनित हुई हैं। पुलिस प्रशासन के सहयोग से प्रदेश के 67 जनपदों में 1174 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। सरकार का दावा है कि यूपी में पिछले 8 वर्षों में 8.50 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिली है।

डीजीपी मुख्यालय में तैनात वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, शीर्ष 50 उम्मीदवारों को गृह मंत्री अमित शाह द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। कार्यक्रम में केवल उम्मीदवारों को ही आमंत्रित किया गया है। सूत्रों ने बताया कि अमित शाह 15 जून को दोपहर करीब 12:05 बजे लखनऊ पहुंचेंगे और करीब 12:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। वह करीब एक घंटे तक कार्यक्रम में रहेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वितरण के दिन सिर्फ 55 हजार पुलिसकर्मियों को ही पत्र दिए जाएंगे। नए कांस्टेबलों के लिए लंच का भी आयोजन किया गया है। यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर ने गुरुवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए मौके का दौरा किया।

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने 12,048 महिला कांस्टेबलों समेत कुल 60,244 कांस्टेबलों की भर्ती की थी, जिसमें 60,000 पदों के लिए 48 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे। प्रश्नपत्र लीक होने के बाद पिछली निदेशक रेणुका मिश्रा को हटाए जाने के बाद यूपीपीआरपीबी के निदेशक राजीव कृष्ण के नेतृत्व में भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई थी। राज्य सरकार ने 24 फरवरी को लिखित परीक्षा रद्द कर दी थी और निर्देश दिया था कि इसे छह महीने के भीतर फिर से आयोजित किया जाए। इसके बाद लिखित परीक्षा अगस्त 2024 में आयोजित की गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *