सोनिया और प्रियंका गांधी पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के विवादित बोल

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्कउत्तर प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का हवाला देते हुए कहा कि उनकी बहन और मां की मांग में भारतवासियों ने कभी सिंदूर नहीं देखा इसलिए उनकी पार्टी के लोग ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाते हैं. कोई भी बड़े घर में पैदा हो जाने से भारतीय नहीं हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय संस्कृति को जीते हैं.

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह मेरठ जनपद में पहुंचे थे, जहां उन्होंने एबीपी से बात करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बहन और राहुल गांधी की मां की मांग में भारतवासियों ने कभी सिंदूर नहीं देखा, तो वो सिंदूर का महत्व क्या जानेंगे? राहुल गांधी और उनकी पार्टी के लोग इसी वजह से ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाते हैं. भारतीय संस्कार और संस्कृति पर विश्वास नहीं है इसलिए इसी बात पूछेंगे.

उन्होंने कहा कि जिसकी बहन की कलाई पर चूड़ी नहीं खनकी तो क्या जानेंगे राखी का महत्व? जब भारत की बहन कलाई पर राखी बांधती है तो अंतिम सांस तक निभाती है. किसी बड़े घर में पैदा हो जाने से कोई भारतीय नहीं हो सकता. मोदी और बीजेपी भारतीय संस्कार और संस्कृति में जीते हैं.

दिनेश प्रताप सिंह ने इस दौरान सपा अध्यक्ष को भी आड़े हाथों लिया और यूपी की बिजली व्यवस्था और 27 में यूपी से बीजेपी के सफाए के दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि दिन में कोई सपना देखता है तो हमें कोई एतराज नहीं है. अखिलेश के जमाने से 10 गुना ज्यादा बिजली मिल रही है. 17 से पहले क्या स्थिति थी सबने देखा है. दरअसल अखिलेश यादव लगातार यूपी की बिजली व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते आए हैं, यही नहीं सपा का दावा है कि 2027 में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *