Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: राजधानी लखनऊ में बुधवार को हजरतगंज थाने में अंसल कंपनी के खिलाफ ठगी की 213वीं एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें अंसल कंपनी के मालिक व अधिकारियों पर वाराणसी के भोजूबीर टैगोर टाउन निवासी रेनू सिंह से प्लॉट के नाम पर 18.97 लाख की ठगी का आरोप है। रेनू के मुताबिक, कई साल पहले उन्हें एक प्लॉट लेना था। इस संबंध में वह हजरतगंज में राणा प्रताप मार्ग स्थित अंसल कंपनी के दफ्तर पहुंची थीं। यहां उन्होंने 18.97 लाख में एक प्लॉट बुक कराया था। मगर काफी समय होने पर भी कंपनी ने उन्हें न तो प्लॉट पर कब्जा दिया और न रकम लौटाई।
इस बीच पीड़िता को पता चला कि अंसल कंपनी लखनऊ विकास प्राधिकरण से अप्रूव्ड जाली नक्शे बना कर लोगों को झांसे में लेती है। पीड़िता का आरोप है कि जब उन्होंने असंल के मालिक प्रणव और अधिकारियों से अपनी रकम मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगे। ऐसे में रेनू ने वाराणसी में अपने इलाके के थाने में केस दर्ज कराने की कोशिश की, मगर कुछ नहीं हुआ। इस पर उन्होंने बुधवार को हजरतगंज थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक मामले की तफ्तीश की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।