साँप की खबर से दिल्ली मेट्रो में मचा हड़कंप, DMRC ने बताया फेक

Fourth Pillar Live

नई दिल्ली डेस्क: दिल्ली मेट्रो में आए दिन डांस, लड़ाई और आपत्तिजनक वीडियो आपने खूब देखे होंगे। हाल ही में दिल्ली मेट्रो के महिला कोच में सांप दिखा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद अब डीएमआरसी की ओर से इस वीडियो की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया है। जिसमें कहा जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो के महिला कोच में सांप घुसने से हलचल मच गई। चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया। महिलाओं ने सांप को देखने के बाद शोर मचाना शुरू कर दिया।

वीडियो में देख सकते हैं कि सांप के दिखते ही महिलाएं इधर-उधर भाग रही हैं। कोई सीट पर चढ़ गई तो किसी ने इमरजेंसी बटन दबाया। सांप को देखते ही महिलाएं चिखने भी लगीं। वीडियो की शिकायत मिलने के बाद डीएमआरसी की ओर से एक्स पर जानकारी साझा की गई। डीएमआरसी ने बताया कि महिला कोच में सांप दिखने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी मिलते ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने तुरंत कार्रवाई की।

आगे लिखा कि ट्रेन को अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर खाली कराया गया। ट्रेन को गहन निरीक्षण के लिए डिपो भेज दिया गया। संबंधित टीम डिपो में ट्रेन की फुटेज और कोच की गहन जांच के बावजूद कोई सांप नहीं मिला। हालांकि, निरीक्षण के दौरान एक शिशु छिपकली देखी। आगे जानकारी देते हुए कहा गया कि डीएमआरसी यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है। हम यात्रियों से सतर्क रहने और ऐसी किसी भी घटना की तत्काल जानकारी साझा करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *