Fourth Pillar Live
एनसीआर डेस्क: सेक्टर-125 के एमिटी विश्वविद्यालय में सोमवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ऑल इंडिया विश्वविद्यालय के वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस बीच नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सभी तरह के मालवाहन संचालन पर सुबह सात बजे से प्रतिबंध रहेगा।
यातायात पुलिस ने जनपद के वाहन चालकों से डायवर्जन प्लान मानने की अपील की है। पुलिस ने यातायात हेल्पलाइन नंबर- 9971009001 भी जारी किया है। सम्मेलन में देश के तमाम विश्वविद्यालय के 300 से अधिक वाइस चांसलर, निदेशक और अन्य लोग शामिल होंगे। इसकी थीम ”भविष्य की उच्च शिक्षा की कल्पना: भारत की महत्वपूर्ण भूमिका” रखी है।
सम्मेलन के पहले दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पहुंचने का कार्यक्रम तय है। इस सूचना पर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बैठक कर जनपद के सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारियों को सुरक्षा से संबंधित निर्देश दिए हैं। हालांकि, अधिकारी अपने स्तर से उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।