Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन पर शहर की यातायात व्यवस्था में दाे दिन (30 जून व एक जुलाई को) बदली रहेगी। शनिवार रात यातायात पुलिस ने यातायात व पार्किंग व्यवस्था का प्लान जारी किया। रूट डायवर्जन से लेकर पार्किंग की व्यवस्था तक सब तय किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रविवार को रिहर्सल होगा। एसपी यातायात संजय कुमार ने शनिवार रात को दो दिन के लिए लागू होने वाले यातायात प्लान को जारी किया, जिसमें कार्यक्रम स्थलों के आसपास रूट डायवर्जन और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। आम लोगों से अपील की गई है कि वे निर्धारित मार्गों और पार्किंग व्यवस्था का पालन करें, जिससे किसी तरह की बाधा न उत्पन्न हो।
रविवार को सुरक्षा व्यवस्था का रिहर्सल होगा। इसमें एयरपोर्ट से सर्किट हाउस, एम्स, आयुष विश्वविद्यालय, गुरु गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय और गोरखनाथ मंदिर तक राष्ट्रपति के प्रस्तावित रूट पर सुरक्षात्मक तैयारियों का परीक्षण किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनज़र जिले में कुल 4000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। इसमें 11 पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं। शनिवार को गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में ड्यूटी प्वाइंट को लेकर डीआइजी रेंज डा. एस. चनप्पा ने अधिकारियों, निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों की ब्रीफिंग की। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को समय से ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचने और पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए।
ब्रीफिंग में एसएसपी राज करन नय्यर, एसपी सिटी अभिनव त्यागी समेत जिले के सभी अधिकारी और थानाध्यक्ष मौजूद रहे। राष्ट्रपति के आगमन के दृष्टिगत शहर की सुरक्षा और व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
डायवर्जन :
- कौवाबाग से असुरन की तरफ सभी प्रकार के कार्मिशियल वाहन डायवर्ट रहेंगे। यह वाहन कौवाबाग से पादरी बाजार,खजांची चौराहा होकर जाएंगे।
- खजांची चौराहा से असुरन की तरफ सभी प्रकार के कार्मिशियल वाहन डायवर्ट किए जाएंगे। यह वाहन खजांची चौराहा से पादरी बाजार कौवाबाग होते हुए जाएंगे।
- नौकायान से पैडलेगंज एवं पैडलेगंज से नौकायान की तरफ ई-रिक्शा एवं ऑटो डायवर्ट रहेंगे। यह वाहन तारामंडल, देवरिया बाईपास होकर आएंगे और जाएंगे।
- धर्मशाला से श्री गोरखनाथ मंदिर व मंदिर से धर्मशाला की तरफ ई-रिक्शा व ऑटो डायवर्ट रहेंगे। यह वाहन दुर्गाबाड़ी, सुरजकुण्ड ओवरब्रिज, गीन सीटी मोड़ होते हुए आएंगे व जाएंगे।
- मोहद्दीपुर चौराहा से विछिया चारफाटक एवं कौवाबाग से मोहद्दीपुर की ओर ई-रिक्शा ऑटो डायवर्ट रहेंगे। यह वाहन विछिया अंडरपास होकर जाएंगे।
- कुशीनगर की तरफ से आने वाले सभी रोडवेज की बसे कोनी जगदीशपुर से डायवर्ट होकर फोरलेन से रामनगर करजहां से बाघगाड़ा, नौसड़ तिराहा, टीपी नगर, पैडलेगंज से मोहद्दीपुर विश्वविद्यालय चौराहा से रोडवेज तिराहा से यू टर्न लेकर महाराणा प्रताप होते हुए रोडवेज बस डिपो में जाएंगी।
- देवरिया की तरफ से आने वाले सभी रोडवेज की बसे रामनगर करजहां बाघगाड़ा, नौसड़ तिराहा, टीपी नगर, पैडलेगंज से मोहद्दीपुर विश्वविद्यालय चौराहा से रोडवेज तिराहा से यू टर्न लेकर महाराणा प्रताप होते हुए जाएंगी।
- वाराणसी, बड़हलगंज एवं लखनऊ की तरफ से आने वाले सभी रोडवेज की बसे पैडलेगंज से मोहद्दीपुर विश्वविद्यालय चौराहा से रोडवेज तिराहा से जाएंगी।
- रोडवेज डिपो से वाराणसी, बडहलगंज एवं लखनऊ तथा बस्ती की जाने वाली रोडवेज बसे विश्वविद्यालय चौराहा से मोहद्दीपुर से पैडलेगंज से टीपी नगर होते हुए जाएंगी।
- सिद्वार्थनगर व सोनौली, कैम्पियरगंज, पीपीगंज से आने वाली रोडवेज बसे बरगदवा, इंड्रस्ट्रीयल मोड़, रामनगर, स्पोर्ट कालेज, राप्तीनगर, एचएन सिंह असुरन, कौवाबाग मोहद्दीपुर विश्वविद्यालय होकर जाएंगी।
यहां होगी पार्किंग
- संतकबीर नगर, बस्ती एवं सहजनवों की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन कालेसर जीरो प्वाइंट से शेरपुर चमराह टोल प्लाजा से चिउटहा मानीराम बालापार होते हुए पिपरी कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे।
- वाराणसी, बड़हलगंज की तरफ से कार्यकम में आने वाले वाहन बाघागाड़ा से नौसड़, टीपी नगर, पैडलेगंज चौराहा, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बााजर, खजांची चौराहा, मेडिकल कॉलेज, झूगिंया तिराहा, भटहट होते हुए कार्यक्रम स्थल पार्किग नंबर 2, 03, 04, 05, 06 तक जाएंगे।
- कुशीनगर की तरफ से कार्यक्रम में में आने वाले वाहन कोनी से कुसम्ही बाजार, एयरपोर्ट, नंदानगर क्रासिंग, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर कौवाबाग, पादरी बााजर, खजांची चौराहा, मेडिकल कॉलेज, झुगिंया तिराहा, भटहट होते हुये पिपरी कार्यकम स्थल पार्किग नंबर 2, 03, 04, 05, 06 तक जाएंगे।
- देवरिया की तरफ से कार्यकम में में आने वाले वाहन रामनगर करजहां होते हुए देवरिया बाईपास, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बााजर, खजांची चौराहा, मेडिकल कालेज, झूगिंया तिराहा, भटहट होते हुये पिपरी कार्यक्रम स्थल पार्किंग नंबर 2, 03, 04, 05, 06 तक जाएंगे।
- पिपराइच रोड से कार्यक्रम में आने वाले वाहन पादरी बााजर, खजांची चौराहा, मेडिकल कालेज, झुगिंया तिराहा, भटहट होते हुए पिपरी कार्यक्रम स्थल पार्किंग नं0 2, 03, 04, 05, 06 तक जाएंगे।
- महराजगंज से कार्यकम में आने वाले वाहन भटहट होते हुये पिपरी कार्यक्रम स्थल पार्किंग नंबर 2, 03, 04, 05, 06 तक जाएंगे।
- सोनौली, फरेन्दा की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहनपीपीगंज से मिरचाइन चौराहा, मंलग स्थान तिराहा होते हुये कार्यक्रम स्थल पार्किंग फन एण्ड लर्न इंटर कॉलेज करतहिया तक जाएंगे।