यूपी में 40 से अधिक जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, IMD ने किया अलर्ट

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: पिछले दो दिन गुरुवार व शुक्रवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में तेज धूप ने उमस भरी गर्मी बढ़ा दी। हालांकि, शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश हुई, लेकिन इससे गर्मी से कोई राहत नहीं मिली। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से अगले चार-पांच दिनों तक लखनऊ समेत पूरब और पश्चिम के 40 से अधिक जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चलने का पूर्वानुमान है।

तेज धूप के चलते लखनऊ में दिन का तापमान करीब तीन डिग्री वृद्धि के साथ 38.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि रात का पारा 28.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक टुकड़ों में बारिश हो रही थी, लेकिन अब मानसून की सक्रियता में तेजी से वृद्धि हो रही है। ऐसे में एक जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल जमकर बरसेंगे। सोमवार को राज्य के तराई इलाकों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक टुकड़ों में बारिश हो रही थी, लेकिन अब मानसून की सक्रियता में तेजी से वृद्धि हो रही है। ऐसे में एक जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल जमकर बरसेंगे। सोमवार को राज्य के तराई इलाकों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है। जुलाई पहले सप्ताह में मानसून मजबूत रहेगा, जिससे पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे है। इसके अलावा कई जिलों में वज्रपात का भी अलर्ट है। लखनऊ में रविवार को दिन का तापामान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *