यूपी से केरल तक फैले धर्मांतरण रैकेट में अब ताज मोहम्मद की तलाश

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: प्रयागराज की दलित लड़की को केरल ले जाकर धर्म परिवर्तन कराने और जिहादी आतंकी बनाने के मामले में पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि इस केस में जांच एजेंसी को देश विरोधी गतिविधियों सहित एक बड़ी साजिश के इनपुट मिले हैं. दरअसल, पूरी घटना प्रयागराज के फूलपुर की है, जहां एक 15 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर केरल ले जाया गया और उसपर जिहादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए दबाव बनाया गया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन ताज मोहम्मद नाम का आरोपी फरार है. फिलहाल, एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जिसका जाल केरल, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में फैला हुआ है.

पीड़िता की मां ने जो तहरीर दी है उसके अनुसार, 8 मई को उसके गांव की दरकशा बानो नामक एक महिला बेटी को पैसों का लालच देकर अपने साथ ले गई थी. दरकशा और मोहम्मद कैफ नामक युवक ने लड़की को पहले प्रयागराज जंक्शन पहुंचाया, जहां रास्ते में छेड़खानी भी की गई. इसके बाद दरकशा लड़की को दिल्ली और फिर केरल के त्रिशूर ले गई. यहां जिहादी बनाने की साजिश शुरू हुई. केरल पहुंचने पर नाबालिग लड़की की मुलाकात कुछ अज्ञात और संदिग्ध लोगों से कराई गई. उन्होंने पहले लड़की को रुपयों का लालच दिया. फिर जबरन उसका धर्मांतरण कराया. आखिर में जिहादी ट्रेनिंग के लिए दबाव बनाया गया. डरी सहमी लड़की किसी तरह वहां से भाग निकली. उसने त्रिशूर रेलवे स्टेशन पहुंचकर अपनी मां को फोन पर आपबीती सुनाई.

लड़की के त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर होने की सूचना केरल पुलिस को मिली, जिन्होंने उसे बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया. केरल बाल कल्याण समिति से सूचना मिलने पर पीड़िता की मां ने फूलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने बाल कल्याण समिति से संपर्क कर लड़की को बरामद किया. फिलहाल, आरोपी दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता को वन स्टॉप सेंटर में अस्थायी रूप से दाखिल कराया गया है. पुलिसिया जांच में इस साजिश के तार और भी लोगों से जुड़ते दिख रहे हैं. प्रयागराज पुलिस की रडार पर ताज मोहम्मद नाम का एक युवक भी है, जिसे आरोपी दरकशा का दोस्त बताया जा रहा है. दरकशा के मोबाइल फोन की जांच से पता चला है कि उसने प्रयागराज से केरल पहुंचने तक ताज से कई बार बात की थी. ताज भी फूलपुर का ही रहने वाला है, लेकिन पिछले कई सालों से केरल में रह रहा है. अब केरल पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *