यूपी में 9 जुलाई को बनेगा विश्व रिकॉर्ड, 37 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: प्रदूषण नियंत्रण व पर्यावरण संरक्षण के लिए बुधवार नौ जुलाई को एक दिन में 37 करोड़ पौधे रोपने का रिकार्ड बनाया जाएगा। वन मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना ने सोमवार को बताया कि पौधारोपण महाभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। जनांदोलन के जरिए पौधारोपण कर हरित आवरण बढ़ाने की तैयारी है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बाराबंकी में व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या व आजमगढ़ दो स्थानों पर पौधा रोपेंगे।

प्रदेश के सभी मंत्री अपने-अपने आवंटित जिलों में पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। पौधारोपण सफल बनाने व बेहतर समन्वय के लिए अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव स्तर के अधिकारी नोडल बनाए गए हैं।वन विभाग मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में वन मंत्री ने बताया पौधारोपण महाभियान के लिए सभी स्तर के जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक, मेयर, नगरीय निकायों के अध्यक्ष, पार्षद व सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों की सहभागिता रहेगी। इसमें सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं, औद्योगिक संस्थान व विभिन्न संगठनों का सक्रिय सहयोग रहेगा। मंत्री ने कहा कि पौधारोपण के बाद उसकी सुरक्षा एवं सिंचाई की भी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।

व्यापारिक, सामाजिक व शैक्षणिक संस्थाओं से ट्री गार्ड व अन्य सुरक्षा व्यवस्था का अनुरोध किया गया है। वन मंत्री ने बताया कि जहां भी पौधे लगेंगे उस स्थल की जियोे टैगिंग की जाएगी। किसानों को कृषि भूमि पर व खेतों की मेड़ पर पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इन्हें कार्बन क्रेडिट का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। शहरों में छोटी जगह पर घने वन के लिए मियावाकी पद्धति से पौधे लगवाए जाएंगे। इस बार पौधारोपण अभियान के तहत अटल वन, एकता वन, एकलव्य वन, आक्सी वन, त्रिवेणी वन व गोपाल वन की स्थापना की जाएगी। इससे पहले अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक राम कुमार ने अब तक की तैयारियों का प्रस्तुतीकरण दिया। इस मौके पर वन राज्य मंत्री केपी मलिक, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी, पौधारोपण महाभियान के मिशन निदेशक दीपक कुमार, पीपी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *