AI की मदद से दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम, द्वारका से शुरूआत

Fourth Pillar Live

नई दिल्ली डेस्क: नासूर बन चुके दिल्ली के वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) की मदद ली जाएगी। एआइ से दिल्ली के अलग- अलग हिस्सों में प्रदूषण के कारकों का पता लगाया जाएगा और फिर उसी के अनुरूप प्रदूषण नियंत्रण के लिए उपाय किए जाएंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर द्वारका में ट्रायल शुरू कर दिया गया है। इसके बाद आनंद विहार, पंजाबी बाग व बवाना में ट्रायल किया जाएगा।

केंद्र सरकार के सेंटर फॉर एक्सीलेंस फार एआइ इन सस्टेनेबल सिटीज से मिले आर्थिक सहयोग के आधार पर आईआईटी कानपुर का ऐरावत रिसर्च फाउंडेशन इस पूरे प्रोजेक्ट को संभाल रहा है। जानकारी के अनुसार फिलहाल दिल्ली में प्रदूषण की निगरानी के लिए 40 एयर क्वालिटी मानिटरिंग स्टेशन लगे हुए हैं। दिल्ली का क्षेत्रफल 1483 वर्ग किमी है। इस हिसाब से एक स्टेशन लगभग 37 वर्ग किमी क्षेत्र को कवर करता है।

फाउंडेशन अब इस दिशा में 190 सेंसर बाक्स लगाएगा। यह बॉक्स दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में लगेंगे और हर बाक्स के हिस्से में तकरीबन आठ वर्ग किमी का क्षेत्र आएगा। इस तरह ये सेंसर अधिक समीपता से किसी भी क्षेत्र के प्रदूषण की निगरानी कर पाएंगे। 40 सेंसर बाक्स के लिए टेंडर हो चुका है, जो लगभग एक से डेढ़ महीने में लगाए जाएंगे। इसके बाद फिर 150 सेंसर बाक्स का टेंडर किया जाएगा। कोशिश की जा रही है कि जाड़े के प्रदूषण का चरम आने से पहले सभी सेंसर लगा दिए जाएं।

फिलहाल एआइ तकनीक से लैस एक मोबाइल एयर क्वालिटी मानिटरिंग लैब वैन द्वारका में खड़ी है और वहां पर प्रदूषण के कारणों की निगरानी कर रही है। यहां से वैन तीन चार अलग अलग क्षेत्र में जाएगी। हर जगह वैन 10 से 12 दिन तक रहेगी। यही मोबाइल वैन सेंसर बाक्स को कैलीब्रेट करेगी ताकि वह संबंधित लोकेशन पर पीएम 2.5, गैसें, उमस, तापमान सहित अन्य बिंदुओं पर सोर्स मैपिंग की जा सके। सेंसर बाक्स के डेटा का विश्लेषण करने के लिए एक डेटा सर्वर बनाया जाएगा।

बताया जाता है कि जहां पर वायु प्रदूषण के जिन कारकों की अधिकता होगी, वहां पर उसी के अनुरूप कदम उठाए जाएंगे। भविष्य में ग्रेप के नियम भी इसी हिसाब से लागू किए जाएंगे। मतलब, ग्रेप के नियम पूरी दिल्ली में समान नहीं होंगे। फाउंडेशन को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) की भी स्वीकृति मिल गई है। एआइ आधारित अनुसंधान, कम लागत वाले सेंसर नेटवर्क, एयरशेड विश्लेषण, रात्रिकालीन स्माग की पहचान, पूर्वानुमान प्रणाली और एआइ-सक्षम निर्णय समर्थन प्रणाली जैसे पहलुओं को प्रस्तुत किया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *