पीलीभीत में बाघ का आतंक, महिला और किशोर पर हमला, अब तक 6 लोगों की मौत

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र में बाघों का आतंक जारी है। बृहस्पतिवार सुबह-सुबह एक घंटे के अंतराल में दो अलग-अलग गांवों में बाघ ने एक महिला और किशोर पर हमला कर दिया। बाघ ने सुबह करीब छह बजे सहजनिया गांव निवासी मीना (50 वर्ष) पर हमला किया। वह खेत पर जा रही थीं, तभी गन्ने के खेत से निकले बाघ ने उन्हें दबोच लिया और 20 मीटर तक खींच ले गया।

ग्रामीणों के शोर मचाने पर छोड़कर भाग गया। हमले से मीना गंभीर घायल हो गईं। उनकी पीठ में गहरा घाव हुआ है। घायल अवस्था में उनको तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। यह बाघ पड़ोस के गांव अनवरगंज में भी देखा गया है। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ मेवातपुर की तरफ चला गया है। दूसरी घटना फुलहर गांव के पड़ोसी गांव मंडरिया में हुई है। यहां बाघ ने एक किशोर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

खेतों और सड़क पर घूमते बाघ को ग्रामीणों ने वीडियो भी बना लिया। बाघ के हमले से ग्रामीणों में वन विभाग की कार्यशैली को लेकर रोष है। ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि बाघ की लगातार बढ़ रही चहलकदमी को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। वन विभाग की टीमें बाघ के पकड़ने के प्रयास में जुटी है। हाथियों से भी निगरानी हो रही, लेकिन बाघ लगातार चकमा दे रहा है।

सहजनिया और अनवरगंज के खेतों और सड़क पर घूमते बाघ का ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में दो बाघ है। लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में वन विभाग की कार्यशैली को लेकर रोष है। ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि बाघ की लगातार बढ़ रही चहलकदमी को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। वहीं डिप्टी रेंजर शेर सिंह ने कहा कि इलाके में निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *