दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिले CM योगी

Fourth Pillar Live

नई दिल्ली डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली दौरे पर हैं. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस मुलाकात में कई मुद्दों पर बात हुई, जिनमें यूपी बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव पर भी चर्चा शामिल थी. साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी के अगस्त में वाराणसी दौरे से जुड़े कार्यक्रमों पर भी बातचीत हुई.

मुख्यमंत्री योगी का दिल्ली दौरा एक शिष्टाचार भेंट बताया गया, लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे एक बड़ा राजनीतिक मकसद था. कुछ समय से खबरें चल रही थीं कि योगी की मुख्यमंत्री कुर्सी खतरे में है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी का यह दिल्ली दौरा उनके राजनीतिक ताकत और पकड़ को दिखाने के रूप में देखा जा रहा है. कुछ लोगों का मानना है कि हाल में ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अमित शाह के बीच हुई मुलाकात के जवाब में किया गया है. उस मुलाकात में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई थी. इसके बाद से यूपी में नेतृत्व बदलने की अटकलें तेज हो गई थीं.

बीजेपी इस समय ओबीसी, दलित और पिछड़े वर्ग के वोटरों को ध्यान में रखकर रणनीति बना रही है. उत्तर प्रदेश में इन समुदायों की बड़ी संख्या है. कुछ लोग मानते हैं कि पार्टी इन वर्गों को संदेश देने के लिए नेतृत्व में बदलाव कर सकती है. चूंकि केशव मौर्य ओबीसी समुदाय से आते हैं, इसलिए उनके नाम की चर्चा भी हो रही है. हालांकि अब तक बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने योगी को हटाने या नया मुख्यमंत्री बनाने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. इसलिए यह कहना जल्दबाजी होगी कि यूपी की सत्ता में बदलाव होगा या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *