बिहार में ‘ना बिजली आएगी, ना बिल’, यूपी मंत्री एके शर्मा का बिहार पर तंज

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार (एके) शर्मा ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार द्वारा ऐलान किए गए फ्री बिजली योजना पर तंज कसा है. शर्मा ने इस योजना को लेकर कहा है, ‘ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा,’ जिसका इशारा इस बात की ओर था कि इस तरह की मुफ्त योजनाएं हकीकत से दूर हैं और क्योंकि गांवों में भारी मात्रा में बिजली की कटौती हो रही है. यह टिप्पणी खासतौर पर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों ही राज्य राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेतृत्व में हैं.

ऐसे में एक ही गठबंधन के दो राज्यों की सरकारों के बीच बिजली और ऊर्जा योजना को लेकर यह तंज पार्टी के आंतरिक मतभेदों को भी उजागर करता है. इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और पड़ोसी राज्य के ऊर्जा मंत्री द्वारा बिजली पर तंज कसा जाना अच्छे संकेत नहीं दे रहे हैं. यह टिप्पणी बिहार की सत्ता में बैठी नीतीश सरकार के लिए एक और चुनौती बन सकता है, खासकर जब बात ऊर्जा जैसे अहम मुद्दे की हो.

हम आपको बता दे कि नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव के ठीक कुछ महीने पहले ऐलान किया कि बिहार में गृह उपभोक्ताओं को हर माह 125 यूनिट बिजली बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी. यह फैसला 1 अगस्त, 2025 से प्रभावी होगा. लगभग 1.67 करोड़ घरों को इससे लाभ होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *