Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती पर 20 अगस्त को कांग्रेस सद्भावना दिवस मनाएगी। सभी जिला एवं शहर कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करके सामाजिक समरसता का संदेश दिया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के चेयरमैन डॉ जियारमा वर्मा एवं कोऑर्डिनेटर डॉ आजाद बेग ने बताया कि कांग्रेस मुख्यालय में लगने वाले शिविर में रक्तदान के साथ ही गरीबों, मजदूरों, किसानों, महिलाओं आदि के लिए निशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ ही दवाएं भी बांटी जाएंगी। इस शिविर में एलोपैथी के साथ ही आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी दवाएं भी बांटी जाएंगी। इस दौरान कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सुधा मिश्रा आदि मौजूद रहे।