सुल्तानपुर में युवती का हत्यारोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: दोस्तपुर थाना के बेथरा नहर के पास पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है। गिरफ्तार आरोपित पर क्षेत्र की एक युवती की हत्या कर शव को अंबेडकरनगर में रेलवे स्टेशन के पास फुट ओवरब्रिज की सीढ़ी से लटकाने का आरोप है। इस मामले में मंगलवार की शाम दोस्तपुर थाने में केस दर्ज किया गया था। बीते दिनों अंबेडकरनगर में अकबरपुर कोतवाली के मिरानपुर के पास युवती का शव लटका मिला था। पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की। शव के पास रखे बैग की तलाशी ली, जिसमें मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतका की पहचान सुलतानपुर के दोस्तपुर थाना के एक गांव की युवती के रूप में हुई।

इस मामले में मंगलवार को दोस्तपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने पड़ताल शुरू की। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात्रि अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त दोस्तपुर ब्लॉक चौराहे से कादीपुर की ओर जा रहा था। बीच में पड़ने वाले बेथरा नहर पर पुलिस द्वारा घेराबंदी की गयी तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा जवाब में फायर किया गया, जिससे अभियुक्त नारा मधईपुर निवासी शमीम के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे चिकित्सालय भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *