Fourth Pillar Live
नई दिल्ली डेस्क: द्वारका इलाके में एक कारोबारी को कारोबार के लिए 50 करोड़ रुपये का लोन दिलाने का झांसा देकर 11 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। जालसाजों ने पांच सितारा होटल में बैठक कर कारोबारी से पैसे लिए और वहां से भाग गए। पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर द्वारका साइबर सेल ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जालसाजों की तलाश में दबिश दे रही है। पीड़ित कारोबारी मोहम्मद सलीम अपने परिवार के साथ उत्तम नगर वेस्ट में रहते हैं। साइबर सेल में दर्ज कराई प्राथमिकी में सलीम ने बताया कि उनकी उत्तम नगर में सूट बनाने की फैक्टरी है। वह अपने कारोबार को बढ़ाना चाहते थे इसलिए वह बैंक से लोन लेना चाहते थे। इस बात की जानकारी मिलने पर उनके पड़ोस में रहने वाली शेफाली नाम की महिला ने उन्हें समीर मिश्रा के बारे में बताया।
समीर ने पीड़ित को 50 करोड़ तक का लोन दिलाने का आश्वासन दिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी समीर ने बैंक कर्मियों से मिलवाने के लिए नई दिल्ली स्थित एक फाइव स्टार होटल में बैठक की जहां उसकी बैंक कर्मचारी बताकर कई लोगों से बातचीत करवाई। आरोपियों ने दस्तावेज और अन्य खर्चों के नाम पर पीड़ित से 11 लाख रुपए अपने अकाउंट में जमा करवा लिए। पैसे लेने के बाद आरोपी ने पीड़ित का फोन उठाना बंद कर दिया। फिर वह फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि जालसाज ने न ही उसे लोन दिलवाया और न ही उससे लिए 11 लाख रुपये ही वापस किए। पैसे मांगने पर आरोपी जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। 11 अगस्त को पीड़ित ने साइबर सेल में आरोपी के खिलाफ शिकायत की।