Fourth Pillar Live
नई दिल्ली डेस्क: नई दिल्ली परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार को सचिवालय में परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। आज की बैठक में मंत्री सिंह ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को डीटीसी के इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े को और तेजी से बढ़ाने, दिल्ली के अंतिम छोड़ तक बसों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ ही दिल्ली परिवहन निगम की वित्तीय सेहत को और ज्यादा मजबूत बनाने पर जोर दिया। साथ ही मंत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिल्ली में जल्द से जल्द बसों के रूट रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया पूरी लागू करने का निर्देश दिया।
परिवहन मंत्री सिंह के साथ हुई समीक्षा बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इसी महीने 150 नई देवी इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हो जाएंगी। मंत्री ने कहा है कि साल के अंत तक डीटीसी के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 5000 बसें शामिल करने का लक्ष्य है। परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही देवी इलेक्ट्रिक बसों को दिल्ली की जनता का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। दिल्ली के जिन-जिन इलाकों में देवी बसें चल रही हैं, उस इलाके में रहने वाले लोगों को अब ऑटो और प्राइवेट कैब में धक्के नहीं खाने पड़ रहे हैं। साथ की बसों का किराया बेहद कम होने से लोगों को सफर के दौरान पैसे की भी बचत हो रही है।
मंत्री ने बसों के रूट रेशनलाइजेशन करने पर विशेष तौर पर जोर देते हुए कहा कि फिलहाल डीटीसी ने 109 रूट को वेरीफाई कर लिया है। रूट रेशनलाइजेशन लेकर दिल्ली परिवहन निगम आईआईटी के साथ मिलकर काम कर रहा है। जिसका मकसद डीटीसी की बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाना, कनेक्टिविटी में सुधार करना और यात्रा को अधिक आरामदायक बनाना है।
रूट रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया पूरी होने से डीटीसी बसों के मौजूदा मार्गों को पुनर्व्यवस्थित किया जाएगा ताकि बसों में सफर करने वाले यात्रियों को बेहतरीन और सुगम सेवा प्रदान की जा सके, जिससे अधिक से अधिक लोग डीटीसी की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था से जुड़ सकें। मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द डीटीसी की बसें अपनी रूटिन की यात्रा पूरी करने के बाद नजदीक वाले दिल्ली परिवहन निगम की किसी भी डिपो में खड़ी हो सकेंगी।