Fourth Pillar Live
यूपी डेस्क: शहर के रामलीला टिल्ला निवासी निजी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर मिंटू कश्यप अपने परिवार के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गए थे। कटड़ा में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन में परिवार के पांच सदस्य दब गए। हादसे में इकलौते बेटे कार्तिक की मौत हो गई। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा से मोबाइल पर हादसे की जानकारी ली। मूल रूप से बघरा क्षेत्र के गांव अलीपुर खुर्द निवासी इंजीनियर मिंटू कश्यप (46) अपने परिवार के साथ शहर के रामलीला टिल्ला पर रहते हैं। रविवार को वह पत्नी संगीता उर्फ बबली (40), बेटे कार्तिक (22), बेटी उमंग कश्यप (25) और मंसूरपुर निवासी साले की बेटी वैष्णवी (16) के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गए थे।
मंगलवार को परिवार वापस आने के लिए चला था, इसी दौरान हादसा हो गया। परिवार का कहना है कि हादसे में कार्तिक की मौत हो गई। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मिंटू कश्यप के बड़े भाई बाबूराम प्रधान से उनके आवास पर पहुंचकर जानकारी ली। राज्यमंत्री ने बताया कि कार्तिक की मौत की सूचना मिली है। बाकी लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। शहर की जगदंबा कंपनी में नौकरी करने वाले मिंटू कश्यप इन दिनों छत्तीसगढ़ में फैक्टरी लगाने का कार्य कर रहे थे। वह बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर कार्यरत थे। उनका इकलौता बेटा कार्तिक क्रिकेट का होनहार खिलाड़ी था और देहरादून में रहकर अभ्यास करता था। देश के लिए क्रिकेट खेलने की तमन्ना थी। इसके अलावा परिवार की बेटी उमंग कश्यप मेरठ से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है।
हादसे की जानकारी मिलते ही रामलीला टिल्ला स्थित आवास पर सैकड़ों लोग पहुंच गए। अलीपुर खुर्द, बघरा के अलावा रिश्तेदार भी पहुंचने शुरू हो गए। शहर के परिचितों का भी जमावड़ा लगा गया। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने भी परिवार की कुशलक्षेम जानी। इंजीनियर का परिवार दर्शन के लिए जाने लगा तो मंसूरपुर में रह रहे साले दीपक की बेटी वैष्णवी भी चली गई। हादसे में वह भी दब गई है। उसके पिता चीनी मिल में कार्यरत हैं। अलीपुर खुर्द तिरपड़ी निवासी बाबूराम प्रधान का कहना है कि शाम के समय हादसे की जानकारी मिली थी। छोटे भाई ने कॉल कर उन्हें बताया। साथ ही यह भी बताया कि भतीजा कार्तिक नहीं रहा। परिवार के लिए यह बेहद दुख की घड़ी है। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि हादसा दुखद है। राज्यपाल मनोज सिन्हा से संपर्क किया गया है। शहर के परिवार की जानकारी उन्हें दी गई और बेहतर से बेहतर उपचार कराने की मांग भी रखी गई है। हम पीड़ित परिवार के साथ हैं।