IRS अधिकारी पर हमले के मामले में मौजूद चश्मदीतों के बयान दर्ज 

Fourth Pillar Live

यूपी डेस्क: आयकर मुख्यालय में आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग पर हमले के मामले में पुलिस ने वहां मौजूद चश्मदीतों के बयान दर्ज किए हैं। मामले में विवेचक एवं नरही चौकी प्रभारी ने उस समय मौजूद रहे मुख्य आयकर आयुक्त रिचा रस्तोगी, शौर्य शाश्वत शुक्ला के बयान दर्ज किए। दोनों अफसरों ने अपने बयान में कहा कि 29 मई की दोपहर करीब 3:30 बजे संयुक्त आयुक्त योगेंद्र मिश्र गाली-गलौज करते हुए कक्ष में घुसे। उन्होंने उपायुक्त गौरव गर्ग को घूसों से पीटा। ग्लास तोड़कर मुंह पर कांच मारी और फिर लात से मारा।

संयुक्त आयुक्त योगेंद्र मिश्र के हमलावर होने पर हम अधिकारियों और हाल में मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें दौड़कर पकड़ा और रोकने का प्रयास किया। इसके बाद भी योगेंद्र मिश्र ने एक न सुनी वह गौरव गर्ग को पीटते रहे। नरही चौकी प्रभारी अमित कुमार ने दोनों अफसरों के बयानों को अपनी केस डायरी में लिखा। इसके साथ ही घटनास्थल पर मौजूद अन्य कर्मचारियों से भी कई बिंदुओं पर पूछताछ की। इसके पूर्व विवेचक अमित कुमार ने चार जून को हमले में घायल उपायुक्त गौरव गर्ग के भी बयान दर्ज किए थे।

विवेचक और पुलिस टीम आयकर मुख्यालय से घटना के दिन के मिले सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है। सीसीटीवी फुटेज के वीडियो से भी पुलिस संयुक्त आयुक्त योगेंद्र मिश्र के खिलाफ साक्ष्य संकलन कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को फोरेंसिक लैब भी जांच के लिए भेजा है। पुलिस तफ्तीश के दौरान आरोपित योगेंद्र के खिलाफ कई अहम साक्ष्य भी मिले हैं।

गौरतलब है कि घटना के बाद संयुक्त आयुक्त योगेंद्र मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें पश्चिम बंगाल से अटैच किया गया है। हालांकि योगेंद्र मिश्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है। योगेंद्र मिश्रा ने पूरी घटना के पीछे भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी मुहिम को रोकने की कवायद बताया है। योगेंद्र मिश्रा का कहना है कि सीसीटीवी में सबकुछ रिकॉर्ड है। उन्होंने डीजीपी और सीएम योगी से अपनी और परिवार की सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *